19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जख्मी डाक बम मंटू बीजीएच से रांची रेफर

बोकारो: बेलहर (बिहार) में एचटी तार की चपेट में आने घायल डाक बम को बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को बीजीएच बोकारो से अपोलो रांची रेफर किया गया. मंटू घटवार को डाक बम समिति अपने खर्च पर इलाज करायेगी. सभी घायलों पर उपायुक्त उमाशंकर सिंह, सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह, एसडीएम श्याम नारायण राम लगातार […]

बोकारो: बेलहर (बिहार) में एचटी तार की चपेट में आने घायल डाक बम को बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को बीजीएच बोकारो से अपोलो रांची रेफर किया गया. मंटू घटवार को डाक बम समिति अपने खर्च पर इलाज करायेगी.

सभी घायलों पर उपायुक्त उमाशंकर सिंह, सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह, एसडीएम श्याम नारायण राम लगातार नजर रखे हुए हैं. श्री घटवार के साथ समिति सदस्य नंदन सिंह, धमेंद्र कुमार व कृष्ण कुमार को अपोलो रवाना किया गया. मौके पर समिति अध्यक्ष अजय राय, मुकेश राय, मनोज सिंह, सुजीत सिंह, नंदन सिंह, टुल्लू, बच्चु, ऋषभ, राजू मोदक, धरमवीर आदि मौजूद थे.

समिति ने की चास-बोकारो वासियों से मदद की अपील : इधर अमडीहा निवासी घायल सपन कुमार सिंह व सुभाष कुमार सिंह को डाक बम समिति की ओर से अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में 10-10 हजार की सहायता राशि दी गयी. समिति अध्यक्ष श्री राय ने बताया कि घटना के समय से जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने सभी चास-बोकारो वासियों से घायलों को मदद देने की अपील की.

मृतकों के परिजनों को समिति ने सौंपी राशि
डाक बम समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुरुवार को अमडीहा गांव का दौरा किया. इस दौरान डाक बम हादसे में मृतक चार डाक बम नवल मंडल, कृष्णा कर्मकार, मनोज सिंह व नरेश सिंह के आश्रित परिजनों को 50-50 हजार रुपये सौंपा. ग्रामीणों के आग्रह पर पुन: शुक्रवार को सभी मृतक के आश्रितों को 10-10 हजार रुपये दिये जायेंगे. मौके पर समिति के दर्जनों सदस्यों के अलावा ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें