19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सॉफ्टवेयर पार्क का विरोध

बोकारो: सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित होटल हील टॉप में गुरुवार को भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक हुई. अध्यक्षता महेश केजरीवाल व संचालन बीएन प्रसाद ने किया. मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक राजेंद्र विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि उपेंद्रनाथ पांडेय, जगदीश चौधरी व भइया प्रीतम मौजूद थे. श्री विश्वकर्मा ने कहा : बियाडा को आवंटित भूमि पर सॉफ्टवेयर […]

बोकारो: सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित होटल हील टॉप में गुरुवार को भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक हुई. अध्यक्षता महेश केजरीवाल व संचालन बीएन प्रसाद ने किया.

मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक राजेंद्र विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि उपेंद्रनाथ पांडेय, जगदीश चौधरी व भइया प्रीतम मौजूद थे. श्री विश्वकर्मा ने कहा : बियाडा को आवंटित भूमि पर सॉफ्टवेयर पार्क के निर्माण की योजना अनुचित है. इससे 35 वर्ष पुरानी फैक्ट्री के समक्ष गंभीर समस्या खड़ी हो जायेगी. यदि पार्क का निर्माण कराना है, तो इसके लिए बोकारो इस्पात नगर बेहतर विकल्प साबित होगा. यहां बिजली, पानी, सड़क, एयरपोर्ट सहित सभी आधारभूत संरचना आसानी से उपलब्ध होंगी.

बीमार उद्योग के विकास के लिए हो सकारात्मक पहल : विश्वकर्मा ने कहा : बियाडा में पहले की तरह पूर्णकालिक प्रबंध निदेशक की स्थापना की जाये, ताकि उद्योगपति उद्योग संबंधी समस्याओं पर समय-समय पर प्रबंध निदेशक से विचार विमर्श कर सकें. पूर्णकालिक एमडी नहीं होने से काफी परेशानी होती है. अन्य प्रदेशों में औद्योगिक न्यायालय की स्थापना की गयी है. इसी तर्ज पर झारखंड में भी औद्योगिक न्यायालय की स्थापना की जाये, जहां उद्योग जगत को स्वतंत्र रूप से त्वरित न्याय मिल सके. बीमार उद्योग के विकास के लिए सकारात्मक पहल की जाये. उन्होंने बताया कि विभिन्न मांगों के समर्थन में उद्योग प्रकोष्ठ की ओर से 18 अगस्त को बियाडा भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर प्रकोष्ठ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें