चास : सर्वोदय नगर चास के बाबा चौक के पास शनिवार को दिन 12-12.30 बजे अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. दोनों आेर से कई राउंड फायरिंग हुई. एक अपराधी सर्वोदय नगर निवासी सन्नी कुमार उर्फ भोलू को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. उसके पास से एक तमंचा (सिक्सर) बरामद किया है. घटनास्थल से एक जिंदा गोली व कई खोखा भी बरामद हुए. दो अपराधी भाग गये.
Advertisement
सर्वोदय नगर में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ 11 राउंड हुई फायरिंग, एक को खदेड़ कर पकड़ा
चास : सर्वोदय नगर चास के बाबा चौक के पास शनिवार को दिन 12-12.30 बजे अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. दोनों आेर से कई राउंड फायरिंग हुई. एक अपराधी सर्वोदय नगर निवासी सन्नी कुमार उर्फ भोलू को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. उसके पास से एक तमंचा (सिक्सर) बरामद किया है. घटनास्थल […]
चास थाना में एसडीपीओ भगवान दास ने बताया कि 16 जनवरी की रात को रामनगर कॉलोनी निवासी व्यापारी पंकज कुमार वर्णवाल के साथ लूट हुई थी. इसमें शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम पीएसआइ दीपक साव के नेतृत्व में सर्वोदय नगर के बाबा चौक पहुंची थी. वहां तीन अपराधी एक साथ मौजूद थे.
पुलिस टीम के पहुंचते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पीएसआइ ने तुरंत इसकी सूचना वायरलेस पर दी. इसके बाद पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सूचना भेजी गयी और एएसआइ अनिल सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद अपराधी भीड़ का फायदा उठा कर भागने लगे.
बाबा चौक से गरगा नदी की ओर भाग रहे एक अपराधी सन्नी का पुलिस ने पीछा किया. वह पुन: पुलिस पर गोलीबारी करने लगा. इस दौरान एएसआइ श्री सिंह ने भी दो राउंड फायरिंग की. एक गोली सन्नी के चेहरे को छूते हुए निकल गयी. इससे वह जख्मी हो गया और उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
उसे चास थाना लाया गया. इसके बाद व्यापारी पंकज कुमार वर्णवाल चास थाना पहुंचे और अपराधी सन्नी की पहचान की. चास थाना प्रभारी चुनमुन सिंह ने कहा कि लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. इस कार्रवाई में दोनों पुलिस अधिकारियों के अलावे बॉडीगार्ड राजीव पासवान, पीएसआइ संदीप पूर्ति व सिपाही इरशाद आलम के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement