23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की जिम्मेदारी पुरुषों से अधिक

बोकारो : इस्पातांचल स्वदेशी मेला में शुक्रवार को राष्ट्र मजबूती व महिलाओं के योगदान पर परिचर्चा हुई. मजदूर मैदान-04 में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में विभिन्न सेक्टर की महिलाओं ने हिस्सा लिया. अधिवक्ता अनु मिश्र ने कहा : देश को मजबूत बनाने में महिलाओं का योगदान अतुलनीय है. हर क्षेत्र में महिला देश का नाम रोशन […]

बोकारो : इस्पातांचल स्वदेशी मेला में शुक्रवार को राष्ट्र मजबूती व महिलाओं के योगदान पर परिचर्चा हुई. मजदूर मैदान-04 में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में विभिन्न सेक्टर की महिलाओं ने हिस्सा लिया.

अधिवक्ता अनु मिश्र ने कहा : देश को मजबूत बनाने में महिलाओं का योगदान अतुलनीय है. हर क्षेत्र में महिला देश का नाम रोशन कर रही है. जहां तक स्वदेशी की बात है, महिलाओं की जिम्मेदारी पुरुषों की तुलना में ज्यादा है. क्योंकि गृह प्रबंधन की जिम्मेदारी महिलाओं पर ही ज्यादा होती है. समाजसेवी कविता सिंह ने कहा : स्वदेशी को मजबूती देकर ही देश को आर्थिक तौर पर बुलंद किया जा सकता है.

महेश्वरी देवी ने कहा : स्वदेशी की दिशा में महिलाओं के लिए औद्योगिक क्षेत्र में विशेष प्रबंध की जरूरत है. इससे ना सिर्फ महिला स्वावलंबी होंगी, बल्कि आर्थिक क्षेत्र में देश को मजबूती भी मिलेगी. लेखिका कस्तूरी सिन्हा ने कहा : स्वदेशी की शुरुआत घरों से होनी चाहिए. इससे पीढ़ी दर पीढ़ी यह संस्कार आगे बढ़ेगा. मौके पर कई महिला मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें