बोकारो :बोकारो और चास के शहरी क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. बीते दो माह में बोकारो व चास के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 33 बाइक की चोरी हुई है. सबसे अधिक बाइक चोरी की घटनाएं बीएस सिटी थाना क्षेत्र में हुई है. केवल हरला थाना की पुलिस को चोरी की पांच बाइक बरामद करने में सफलता मिली है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. अन्य थाना की पुलिस को बाइक चोरी के मामले में कोई सफलता नहीं मिली है.
Advertisement
दो महीने में शहर से 33 मोटरसाइकिल चोरी, पांच ही बरामद कर सकी पुलिस
बोकारो :बोकारो और चास के शहरी क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. बीते दो माह में बोकारो व चास के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 33 बाइक की चोरी हुई है. सबसे अधिक बाइक चोरी की घटनाएं बीएस सिटी थाना क्षेत्र में हुई है. केवल हरला थाना की पुलिस को चोरी की […]
बताते चले कि पहले बोकारो शहर में सबसे अधिक बाइक चोरी की घटनाएं बीजीएच के आसपास होती थी. लेकिन बीजीएच परिसर में टीओपी बनने के बाद यहां बाइक चोरी की घटनाएं रूक गयी हैं. अब अपराधी मुख्य रूप से मॉल के आसपास व सेक्टर इलाकों से बाइक चोरी कर रहे हैं.
नवंबर-दिसंबर में इनकी मोटरसाइकिल हुई चोरी
सेक्टर छह डी निवासी जितेंद्र कुमार की बाइक (जेएच 09 एसी-1373) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी.
सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 11 निवासी राजेंद्र प्रसाद साव की बाइक (जेएच09एम-1204) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी.
चीरा चास के कुंज विहार निवासी अरुण प्रसाद की बाइक (जेएच09एपी-7644) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी.
बालीडीह के कटका निवासी जय नारायण सिंह की बाइक (जेएच09एएच-0418) सिजुआधाम से चोरी हो गयी.
हरला थाना क्षेत्र के दामोदर नदी के किनारे से पचौरा निवासी गजेंद्र बेसरा की बाइक (जेएच 09 एफ-9030) चोरी हो गयी.
बालीडीह के कुर्मीडीह निवासी संतोष कुमार की बाइक (जेएच 09 एबी-2961) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी.
चास स्थित बिहारी लाल चौधरी मॉल के पास से गंधाजोड़ निवासी प्रेम कुमार की बाइक (जेएच 09 वी-8296) चोरी हो गयी.
सेक्टर चार स्थित दिशोम जाहेर गढ़ मैदान से रामागढ़ निवासी दीपक टुड्डू की मोटरसाइिकल (जेएच 24 डी-4125) चोरी हो गयी.
सेक्टर चार थाना क्षेत्र के बड़ा खटाल के पास से रवींद्र कुमार की बाइक (जेएच 09 एके-6760) चोरी हो गयी.
सेक्टर पांच हटिया से चीरा चास कालिका विहार निवासी सत्येंद्र कुमार की बाइक (बीआर 01 बीक्यू-5223) चोरी हुई.
सेक्टर नौ सी स्ट्रीट संख्या 18 निवासी स्वाधीन झा की बाइक (जेएच 09 के-2780) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी.
सिटी सेंटर से सेक्टर दो डी निवासी मूरत लाल रविदास की बाइक (जेएच 09 के-1810) की बाइक चोरी हुई.
सेक्टर दो सी निवासी अरिजीत मुखर्जी की बाइक (जेएच 09 एक्स-4939) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी.
चंदनकियारी हटिया से पगारबांध निवासी बलराम रजवार की बाइक (जेएच 09 एडी-8050) चोरी हो गयी.
दुंदीबाद से बियाडा निवासी रामाशीष प्रसाद की बाइक (जेएच 09 एडी-5140) चोरी हो गयी.
सेक्टर दो डी सेंटर मार्केट निवासी मनोज कुमार की वेस्पा स्कूटर (जेएच 09 सी-0442) चोरी हो गयी.
सेक्टर नौ डी स्ट्रीट संख्या 37 निवासी रणविजय कुमार की बाइक (जेएच 09 एडी-6926) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी.
चास में वी मार्ट के पास से सुखदेव नगर निवासी काजल पाल की बाइक चोरी हो गयी.
सेक्टर 11 सी पीपराटांड़ निवासी जमील अख्तर की बाइक (जेएच 09 एफ-5250) चोरी हो गयी.
सेक्टर दो सी, स्ट्रीट संख्या-03 निवासी बैजनाथ गोप की बाइक (जेएच 10 एएफ-8559) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी.
सेक्टर पांच हटिया के पास से धनबाद के तेलमच्चो निवासी काली चरण महतो की बाइक (जेएच 10 एआर-1073) चोरी हुई.
चास के वंशीडीह निवासी अमरेश कुमार पांडेय की बाइक (यूपी 52 आर-5873) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी.
सेक्टर 12 सेंटर मार्केट के पास से 12 सी निवासी बिनोद गोप की बाइक (जेएच 09 एन-2877) चोरी हो गयी.
सेक्टर नौ सी स्ट्रीट संख्या 19 निवासी अजय प्रसाद की बाइक (जेएच09वाई-5207) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी.
दुंदीबाद से चास के कदमतल्ला निवासी अभिनंदन कुमार की बाइक (जेएच 02 एजे-0905) चोरी हो गयी.
सेक्टर तीन बी से धनबाद के मधुबन निवासी विकास झा की बाइक (जेएच 10 एवाइ-1741) चोरी हो गयी.
सेक्टर नौ के रामडीह मोड़ निवासी प्रेम प्रकाश की बाइक (जेएच 11 एल-5016) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी.
को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी उमंग कुमार की बाइक (जेएच 09 एजी-0853) आवास के पास से चोरी हो गयी.
सेक्टर चार ए निवासी सत्यनारायण यादव की बाइक (जेएच 09 एक्स-9751) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी.
सेक्टर नौ सी स्ट्रीट संख्या 28 निवासी कृष्ण कुमार की बाइक (जेएच 09 जेड-6453) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी.
सेक्टर दो सी बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी सूरज दूबे की बाइक (जेएच 09 जेड-1915) चोरी हो गयी.
सेक्टर नौ हटिया से सेक्टर नौ सी स्ट्रीट संख्या 26 निवासी घनश्याम कुशवाहा की बाइक (जेएच 09 टी-2435) चोरी हो गयी.
दुंदीबाद बाजार के पास से सेक्टर 12 एफ निवासी अनूप लाल शर्मा की बाइक (जेएच 09 जे 2063) चोरी हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement