बोकारो : आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आनंद नगर में आयोजित दो दिवसीय धर्म महासम्मेलन का समापन मंगलवार को हुआ. प्रवचन में संघ के पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्व देवानंद अवधूत ने कहा कि मन के संकुचित अवस्था में आत्मा का विस्तार संभव नहीं है. संकुचित अवस्था को हटा दिया जाये तो मन में स्वर्ग की स्थापना हो जाती है. विस्तारित हृदय ही वैकुंठ है, जहां मन में कोई कुंठा नहीं है और ना ही कोई संकीर्णता है.
Advertisement
विस्तारित हृदय ही वैकुंठ है : आचार्य विश्व देवानंद
बोकारो : आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आनंद नगर में आयोजित दो दिवसीय धर्म महासम्मेलन का समापन मंगलवार को हुआ. प्रवचन में संघ के पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्व देवानंद अवधूत ने कहा कि मन के संकुचित अवस्था में आत्मा का विस्तार संभव नहीं है. संकुचित अवस्था को हटा दिया जाये तो मन में […]
भक्ति की चरम अवस्था में मन से ईर्ष्या, द्वेष, घृणा, भय, लज्जा, शर्म, मान मर्यादा, यश-अपयश आदि भाव समाप्त हो जाते हैं. इससे पूर्व धर्म महासम्मेलन में साधक-साधिकाओं ने बाबा नाम केवलम के अष्टाक्षरी मंत्र का मंत्रोच्चारण किया. प्रभात फेरी में साधकों ने गाजे-बाजे के साथ आनंद नगर की गली-गली में अष्टाक्षरी महामंत्र का गायन किया.
आचार्य सत्यदेवानंद अवधूत ने धर्म चक्र में प्रभात संगीत का गायन किया. पुरोधा प्रमुख के पंडाल पहुंचने पर कौशिकी व तांडव नृत्य किया गया. प्रभात संगीत का अनुवाद हिंदी में आचार्य सत्याश्रयानंद अवधूत, अंग्रेजी में आचार्य रागानुगानंद अवधूत व बांग्ला में अवधूतिका आनंद दयोतना आचार्या ने किया.
तीन दिवसीय महासम्मेलन आज से : आनंद मार्ग प्रचारक संघ, पुरुलिया की ओर आनंद नगर में एक से तीन जनवरी तक धर्म महासम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें देश-विदेश से आनंद मार्गी भाग लेंगे. यह जानकारी जनसंपर्क सचिव आचार्य दिव्यचेतनानंद अवधूत ने दी. कहा कि महासम्मेलन में आनंद मार्ग के पुरोधा प्रमुख आचार्य किंशुक रंजन सरकार भक्तों को संबोधित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement