21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : बैंकों का विलय, शाखा बंद नहीं हुई पीएनबी को मिला नया सर्किल ऑफिस

बैंकिंग सेक्टर के लिए मिला जुला रहा 2019 बोकारो : 2019 बैंकिंग के लिए मिलाजुला रहा. पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटन बैंक ऑफ कॉमर्स व यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय किया गया. इसी प्रकार केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का वि​लय किया गया. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कॉरपोरेशन बैंक व आंध्रा बैंक का […]

बैंकिंग सेक्टर के लिए मिला जुला रहा 2019
बोकारो : 2019 बैंकिंग के लिए मिलाजुला रहा. पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटन बैंक ऑफ कॉमर्स व यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय किया गया. इसी प्रकार केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का वि​लय किया गया. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कॉरपोरेशन बैंक व आंध्रा बैंक का विलय किया गया. इंडियन बैंक का विलय इलाहाबाद बैंक ​में किया गया. विजया बैंक और देना बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में किया गया है. हालांकि बोकारो जिला में अभी तक एक भी शाखा पर प्रभाव नहीं पड़ा, बावजूद इसके ग्राहकों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही.
पंजाब नेशनल बैंक का सर्किल हाउस इस वर्ष दोबारा पूर्ण रूप से कार्य करने लगा. 25 सितंबर को पीएनबी को नया सर्किल हाउस मिला. बताते चलें कि 2018 में अगलगी की घटना से पीएनबी सर्किल हाउस पूरी तरह से बर्बाद हो गया था. नये सर्किल हाउस में ग्राहकों को सेंट्रलाइज सेवा की शुरुआत हुई. ग्राहक को किसी भी आवेदन के लिए टेबल दर टेबल भटकना बंद हुआ. साथ ही बैंक की ओर से डोर स्टेप की शुरुआत की गयी. डोर स्टेप से बुजुर्ग ग्राहक को घर में ही सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधा मिली.
भारतीय स्टेट बैंक ने 2019 में तकनीक पर जोर दिया. योनाे एेप्प के जरिये एटीएम से पैसा निकासी की योजना धरातल पर आयी. बोकारो में 05 एटीएम सेंटर को योनो से कनेक्ट किया गया. योनो एेप्प के जरिये न सिर्फ पैसों की निकासी हुई, बल्कि जिला के 05 शाखा से बिना कागजात के हर माह औसतन 35-40 लोगों को लोन भी दिया गया. इस मामले में कोर्ट एरिया शाखा सबसे आगे रहा. बैंक अधिकारियों की माने तो आने वाले साल में हर एटीएम को इससे कनेक्ट किया जायेगा.
दो बार हुई हड़ताल, 14 बार सभा
एक नवंबर 2017 से बैंक कर्मी का वेज रिविजन लंबित है. वेज रिविजन को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले कर्मी लगातार प्रदर्शन करते रहें.
2019 में दो बार बैंक हड़ताल की गयी. साथ ही 14 बार आम सभा की गयी. सिटी सेंटर-04 में नुक्कड़ सभा व रैली निकालकर मांग के समर्थन में आवाज उठायी गयी. भले ही वेज रिविजन पर कोई फैसला नहीं हुआ, लेकिन इंडियन बैंक एसोसिएशन वेतन बढ़ोतरी के मामले में दो से 12 प्रतिशत तक पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें