कसमार : कसमार थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की रात्रि गश्ती टीम ने अवैध कोयला लदा एक पिकअप वैन (जेएच 02 एडी 2213) पकड़ा. वाहन मालिक सह चालक को गिरफ्तार भी किया गया. कसमार थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सोमवार की रात लगभग ढाई बजे बाजारटांड़ तिनकोनिया चौक से कोयला लदा वैन गुजर रहा था.
गश्ती दल ने रोकने का इशारा किया तो चालक तेज गति से वाहन लेकर खैराचातर की ओर भागने लगा. पुलिस गश्ती दल ने पीछा कर मंजूरा के सपाहीटांड़ के निकट वैन को पकड़ा और थाना ले आया गया. वैन में लगभग तीन टन अवैध कोयला लदा हुआ है. महुआटांड़ थाना क्षेत्र निवासी वाहन मालिक सह चालक गिरिधारी साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. कार्रवाई में पुलिस अधिकारी उमेश सिंह, राजेश कुमार क्षत्रीय, सुशील सिंह आदि शामिल थे.