बोकारो: सेक्टर के लोगों की पानी की समस्या बहुत जल्द दूर होने वाली है. 25 जून से सेक्टरों में दो टाइम पानी आने की उम्मीद है. नौ से 17 जून के बीच तेनु नहर की वार्षिक मरम्मत का काम होने वाला है.
नहर मरम्मत के दौरान सेक्टरों में पानी की सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अभी जिस तरह से पानी की आपूर्ति हो रही है, उसी तरह आपूर्ति होगी. सेक्टरों में पानी की आपूर्ति कुलिंग पौंड से की जायेगी.
नहर मरम्मत के बाद तेनुघाट डैम से पानी की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. इस बीच मॉनसून के आने की संभावना है. बारिश के बाद कुलिंग पौंड में पानी का स्तर बढ़ जायेगा. इसलिए उम्मीद है कि 25 के बाद दो टाइम पानी आयेगा. भारी बारिश के कारण नहर को कोई नुकसान न हो, इसलिए मरम्मत का काम बरसात के पहले किया जायेगा.