बोकारो: चेंबर चुनाव की तैयारी के लिए बस एक दिन ही बचा हुआ है. आज ही सारी ताकत झोंक देने के लिए 32 सभी उम्मीदवार घर से लेकर सड़क तक प्रचार करने की तैयारी में हैं. शुक्रवार को भी कई उम्मीदवार ने अपनी वोट को पुख्ता करने के लिए सड़क पर उतरे और अपने समर्थकों से वोट मांगी.
चेंबर चुनाव में चल रहे कांटे की टक्कर निवर्तमान अध्यक्ष संजय बैद और राजेश ठाकुर के बीच माना जा रहा है. दोनों पक्ष अपनी लॉबिंग करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है. शुक्रवार को संजय बैद और राजेश ठाकुर दोनों ने जनसंपर्क अभियान चलाया और अपने समर्थकों को अपने हित में मत देने का आग्रह किया.
संजय बैद जहां मनोज चौधरी, बिपिन अग्रवाल, अनिल गोयल, श्याम सुंदर चांदक, सिद्धार्थ पारख, रंगनाथ उपाध्याय, बैद्यनाथ केडिया, राजेश पोद्दार, अनिल त्रिपाठी, अनिल गुप्ता, नरेंद्र सिंह और दीपक गुप्ता के साथ मिल कर जनसंपर्क अभियान चलाया वहीं राजेश ठाकुर अशोक जगनानी, टिंकु तपाड़िया, घनश्याम अग्रवाल, जय प्रकाश तपाड़िया, मनीष बंसल, चंद्रपाल चंदानी, ललित भालोटिया, मुकेश भगेड़िया, सुरेश केडिया, राजेंद्र चौधरी और दीपक गुप्ता शामिल थे.
कई उम्मीदवारों ने चलाया जनसंपर्क अभियान : राजकुमार जायसवाल ने शुक्रवार को सिटी सेंटर सेक्टर-4 व चास में जनसपंर्क अभियान चलाया. अभियान में ओम प्रकाश गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, प्रेम कुमार आदि शामिल थे. राजकुमार जायसवाल ने चेंबर को सशक्त बनाने के लिए सभी व्यापारियों से मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की. वहीं संतोष वर्णवाल ने भी चास-बोकारो में जनसंपर्क अभियान चलाया.
डकैती कांड की निंदा : पूजा ज्वेल्र्स जैनामोड़ के दुकान में हुई डकैती के बाद हेल्पिंग डैंड्स के अध्यक्ष व चेंबर प्रत्याशी राजेश ठाकुर ने एक बयान जारी कर डकैती पर शोक जताया और बोकारो एसपी से अपील की कि डकैतों को जल्द से जल्द पकड़ा जाय. साथ ही चेंबर चुनाव के लिए श्री ठाकुर ने सभी वोटरों को वोट देने की अपील की. कहा सही उम्मीदवार को व्यापारी चुन कर दें ताकि व्यवसायी ग्रुप का भला हो सके. कहा कि उनकी प्राथमिकता हर छोटे-बड़े व्यापारियों को मुश्किलों से उबारना है. सिर्फ चुनाव में जीतना उनकी प्राथमिकता नहीं.