बोकारो: बोकारो से चीरा चास को जोड़ने के लिए नया पुल बनेगा. इसके लिए झारखंड सरकार के उप सचिव जन्मेजय ठाकुर ने मुख्य अभियंता-ग्रामीण विशेष प्रक्षेत्र, रांची को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है. सोमवार से सर्वे का काम शुरू हो गया है. पुराना होने के कारण पुराना पुल जजर्र व क्षतिग्रस्त हो चुका है, फलत: दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. नये पुल की मांग अरसे से की जा रही थी.
बढ़ती आबादी के लिए प्रासंगिक : झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला चुनाव प्रभारी मुकेश सिंह व समाजसेवी पीएन पांडे ने मंगलवार को बताया : रांची में झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन से मुलाकात कर पुल के बारे में विस्तार से बताया गया. चीरा चास की बढ़ती आबादी व पुल के महत्व से अवगत कराया गया. पुल के जजर्र होने की जानकारी दी गयी. बोकारो को चीरा चास से जोड़ने वाला यह मुख्य पुल है. ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से झारखंड सरकार द्वारा चीरा चास से एनएच तक पथ का निर्माण कराया गया है. पुल बन जाने से क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी. एनएच पर भी दबाव कम होगा.
शिबू सोरेन ने की अनुशंसा : शिबू सोरेन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री लोबिन हेंब्रम से बोकारो से चीरा चास को जोड़ने के लिए एक नये पुल की अनुशंसा की. इसके साथ ही शिबू ने सेक्टर-12, वनसिमली व नावाडीह में तीन पुलों के निर्माण की भी अनुशंसा की.