बोकारो: झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. मंगलवार को एनआरएचएम कर्मियों के आंदोलन का 11 वां दिन था. एएनएम (नर्स), लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, सहिया, प्रोग्राम यूनिट – प्रोग्राम मैनेजर, डाटा मैनेजर, एकाउंट मैनेजर, डीपीएमआइसी, बीटीटी, एसटीटी, डीआरडी सहित सभी अनुबंधित चिकित्सा कर्मी मंगलवार को भी अस्पताल काम पर नहीं गये. इधर, सोमवार को अनुबंधित पारा कर्मियों (एनआरएचएम) का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल रांची बिरसा चौक पर शुरू किया गया. बोकारो के दो दर्जन से अधिक एनआरएचएम कर्मी रांची में जमे हुए हैं. भूख हड़ताल में बोकारो की ओर से जिला महामारी नियंत्रण विशेषज्ञ पवन कुमार श्रीवास्तव, प्रोएमआइएस अभय कुमार बंटी, डीपीसी मनीष कुमार, डीपीएम रवि शंकर भी शामिल हैं.
विधायकों ने हड़ताल को दिया समर्थन
हड़ताल पर बैठे बोकारो के कर्मियों ने बताया कि पूर्व मंत्री रघुवर दास, झरिया विधायक कुंती सिंह, माले विधायक विनोद सिंह, पूर्व विस अध्यक्ष सीपी सिंह, विधायक अरूप चटर्जी ने उनके आंदोलन को समर्थन दिया है.