बोकारो: जिन बहनों के भाई इस बार रक्षाबंधन में नहीं आ रहे हैं या फिर जो बहनें इस बार अपने भाई के पास नहीं जा पा रही हैं, वैसी बहनें इस बार भाई की कलाई के लिए सिर्फ राखी ही नहीं, बल्कि उसके साथ रोली-अक्षत-मिसरी का पैक भी भेज रही हैं.
इस बाजारवादी दौर में बाजार भाई-बहनों के प्यार और शगुन को भुनाने में पीछे नहीं है. महज 10 रुपये में बाजार में रोली-अक्षत और मिसरी का पैक उपलब्ध है. हालांकि इसकी मांग जोरों पर है और दूर रहने वाले भाइयों के लिए बहनें इसे खूब पसंद कर रही हैं, ताकि रक्षाबंधन के त्योहार पर भाइयों की कलाई पर राखी के साथ-साथ माथे पर बहन के हाथ की रोली भी सजे और मुंह भी मीठा हो जाये.
राखी के लिए बाजार का चक्कर : भाई-बहन के अमर प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन 10 अगस्त को मनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर जहां एक ओर मायके जाने वाली महिलाएं बाजार का चक्कर काट कर सबसे अच्छी राखी की तलाश में हैं, वहीं बहनें अपने छोटे-छोटे भाइयों को खुश करने के लिए छोटा भीम, बेन-टेन आदि काटरून कैरेक्टर वाली राखियां पसंद कर रही हैं.
भैया-भाभी को राखी का सेट : भैया के साथ भाभी की कलाई पर भी अब राखी बंधेगी और इसके लिए भी बाजार ने विशेष पैक लांच किया है. उनके नाम से आने वाले इस सेट में दोनों के लिए एक जैसी राखियां हैं. हालांकि इसमें भी एक राखी जेंट्स के लिए तो दूसरी लेडीज के लिए होगी. इस सेट की मांग भी जोरों पर है.
ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स भी सक्रिय
इस बार रक्षाबंधन पर बहनें न सिर्फऑनलाइन राखियां खरीद रही हैं, बल्किये साइट्स राखियों की डिलीवरी सीधे भाइयों के पास कर रही हैं. कई वेरायटी और डिजाइन में विभिन्न शॉपिंग पोर्टल पर राखियां उपलब्ध हैं. यही नहीं, राखियों के लिए डिजाइनर थाली, तिलक, चॉकलेट, मिठाइयां और टेडी आदि की भी विशाल रेंज यहां मिल जायेगी.