बोकारो : मौसम की बेरुखी. मतदाताओं की खामोशी. प्रत्याशियों की बेचैनी. इन सबके बीच सोमवार को बोकारो विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इसके साथ ही 25 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. अब सबको 23 दिसंबर का इंतजार है, जिस दिन मतगणना होगी और परिणाम सामने आयेगा. वैसे चुनाव के बाद शाम होते-होते चौक-चौराहों पर परिणाम की चर्चा का बाजार गर्म हो गया. उधर, प्रत्याशियों भी अपने-अपने हिसाब से अपनी-अपनी जीत का दावा किया.
सोमवार को सुबह से रविवार की तरह मौसम ठंडा रहा. आसमान पर बादलों ने डेरा जमाये रखा. सुबह लगभग साढ़े आठ बजे और दोपहर साढ़े बारह बजे सूरज भगवान ने थोड़ी झलक दिखायी. इसके अलावा दिन भर मौसम ठंडा रहा. लग रहा था कि अब बारिश शुरू होगी…तब बारिश शुरू होगी. लेकिन, शाम तक बारिश नहीं हुई. बूंदा-बांदी भी नहीं हुई. रविवार को बारिश हुई थी. मतदान सुबह सात बजे से शुरू तो हुआ.
लेकिन, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या दिन 11 बजे ही शुरू हुआ. शहर के दो-चार मतदान केंद्रों को छोड़ कर किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतारें नहीं दिखी. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में कई जगह कतारें दिखी. मतदान केंद्रों पर युवक-युवतियों के साथ-साथ महिला मतदाताओं की संख्या अधिक दिखी.