21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालीडीह : ग्रामीणों ने लगाया वोट बहिष्कार का पोस्टर

बालीडीह : बोकारो विधानसभा के बनसिमली गांव में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का पोस्ट लगा दिया है. पोस्टर में लिखा है वोट मांगकर हमें शर्मिंदा न करें. बनसिमली दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को ग्रामीणों ने बैठ कर वोट बहिष्कार का नारा दिया. ‘पंचायत नहीं तो वोट नहीं’, ऐसा कोई सगा नहीं जिसने हमें ठगा […]

बालीडीह : बोकारो विधानसभा के बनसिमली गांव में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का पोस्ट लगा दिया है. पोस्टर में लिखा है वोट मांगकर हमें शर्मिंदा न करें. बनसिमली दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को ग्रामीणों ने बैठ कर वोट बहिष्कार का नारा दिया.

‘पंचायत नहीं तो वोट नहीं’, ऐसा कोई सगा नहीं जिसने हमें ठगा नहीं आदि नारों के साथ वोट बहिष्कार की घोषणा की. ग्रामीणों ने बताया : हमारे गांव को पंचायत से वंचित रखकर, जनप्रतिनिधियों ने हमारे सामाजिक जीवन का तिरस्कार किया है. ग्रामीणों ने कहा कि विस्थापित गांव बनसिमली, झारखंड बनने के 20 वर्ष बाद भी उपेक्षित है. पीएम आवास सहित अन्य केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. इससे सभी आक्रोश में है. किसी भी अधिकारी या जन प्रतिनिधियों ने हमारी सुध नहीं ली. कहा : गांव में दो बूथ (139 तथा 140) है. इसमें बनसिमली तथा धधकीडीह के पंद्रह सौ से ज्यादा मतदाता है. ग्रामीण मतदान बहिष्कार को लेकर एक स्वर में बहिष्कार कर रहे हैं.

उपायुक्त से पत्राचार किया, कार्रवाई नहीं : ग्रामीणों ने कहा कि जामजोरिया, धधकीडीह तथा श्यामपुर, बनसिमली का मोहल्ला है. बोकारो उपायुक्त से बनसिमली को पंचायत बनाने की मांग कई बार की गयी, लेकिन हमारी मांगों को अनसुना कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें