बोकारो: कुशवाहा समाज को अपनी शक्ति को पहचान कर आगे बढ़ना होगा, तभी प्रदेश में समाज की पहचान बनेगी. समाज को आगे बढ़ाना है तो बच्चों को शिक्षित करना होगा. महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि मना कर सभी को अपने समाज के विषय में जानकारी देने की जरूरत है. सामाजिक बुराइयों को समाप्त करना होगा. यह बातें झारखंड कुशवाहा महासभा के कोषाध्यक्ष सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कही.
झारखंड कुशवाहा महासभा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को सगुन मंडल चास में हुई. अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो और संचालन केडी प्रसाद व सुनील कुमार महतो ने किया. अतिथियों का स्वागत अजय कुमार कुशवाहा ने किया. इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने सामाजिक, संगठनात्मक, शैक्षणिक-सांस्कृतिक व राजनीतिक विषयों पर चर्चा की. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अकलू राम महतो ने कहा : कुशवाहा समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे है. अब राजनीतिक पैठ बनाने की जरूरत है. इसके लिए हम सब आगे आना होगा.
देव दयाल कुशवाहा ने कहा : इसलोगो जाति के लोगों के पास अपार शक्ति है. इसे पहचान कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. इस दौरान बोकारो जिला कमेटी के 51 सदस्यों की घोषणा की गयी.
ये थे उपस्थित : मोहन लाल सुमन, उचित महतो, देवेंद्र महतो, ओम प्रकाश, अमर लाल महतो, लीलावती मेहता, इंदुमती देवी, राधा मेहता, धनश्याम महतो, छेदी महतो, रघुनाथ महतो, एसएन सिंह, पति लाल महतो, राम बल्लभ महतो, त्रिलोक नाथ सिंह, कुंवर सिंह कुशवाहा, राजेश महतो, संजय सान आदि मौके पर उपस्थित थे.