29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप

मलेरिया विभाग के कर्मचारी परलगा आरोप बोकारो : ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए रविवार को महिला थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में चास के साहू मार्केट निवासी विनोद कुमार व विनोद की भाभी आभा देवी को अभियुक्त बनाया गया है. विनोद बोकारो के […]

मलेरिया विभाग के कर्मचारी परलगा आरोप

बोकारो : ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए रविवार को महिला थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में चास के साहू मार्केट निवासी विनोद कुमार व विनोद की भाभी आभा देवी को अभियुक्त बनाया गया है. विनोद बोकारो के मलेरिया विभाग में कार्यरत है. युवती के अनुसार, वह ब्यूटी पार्लर में काम कर अपना भरण-पोषण करती है. विनोद से युवती की जान-पहचान थी. वर्ष 2016 होली के दो दिन पूर्व शाम के समय विनोद युवती के ब्यूटी पार्लर में आया.

वह शाम के समय पार्लर बंद कर घर जाने वाली थी. विनोद ने उसे बहाना बनाकर रोक लिया. पार्लर का शटर बंद कर युवती के साथ यौन संबंध स्थापित किया. युवती रोने लगी, तो विनोद ने खुद को अविवाहित बताते हुए शादी कर लेने का आश्वासन दिया. युवती ने विनोद से शादी का प्रस्ताव रखने की बात अपनी माता व भाई को बताया.

शादी करने की बात कह दो माह का गर्भ गिराया : विनोद युवती के घर आने-जाने लगा और उसके घर में ही कई बार यौन संबंध स्थापित किया. शादी की बात करने पर टाल-मटोल करता रहा. मई 2018 में युवती गर्भवती हो गयी. युवती ने शादी करने का दबाव बनाया. विनोद अपनी भाभी आभा देवी को लेकर युवती के पास आया. युवती की भाभी ने तीन माह के अंदर शादी करा देने का आश्वासन दिया. आभा देवी ने युवती से कहा कि शादी के पहले पेट में बच्चा रहने से दोनों की बदनामी होगी. इस कारण गर्भ गिरा दो. आभा देवी की बात मानकर युवती ने उसके द्वारा दी गयी दवा खाकर अपना दो माह का गर्भ गिरा दिया.

इसके बाद राम मंदिर में 15 सितंबर 2019 को शादी करने की बात तय हुई. युवती अपनी मां के साथ निर्धारित तारीख पर राम मंदिर में आकर दिन एक बजे तक इंतजार करती रही, लेकिन विनोद नहीं आया. फोन से बात करने पर विनोद ने शादी करने से इंकार कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें