तीनों घायल केएम मेमोरियल अस्पताल चास रेफर
Advertisement
बच्ची की मौत, माता-पिता और भाई गंभीर
तीनों घायल केएम मेमोरियल अस्पताल चास रेफर फुसरो नगर/फुसरो : चंद्रपुरा-फुसरो सड़क मार्ग पर खास ढोरी के समीप शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि उसके माता-पिता और भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बच्ची का एक पैर कट कर अलग हो गया. सभी घायलों को तत्काल सीसीएल […]
फुसरो नगर/फुसरो : चंद्रपुरा-फुसरो सड़क मार्ग पर खास ढोरी के समीप शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि उसके माता-पिता और भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बच्ची का एक पैर कट कर अलग हो गया. सभी घायलों को तत्काल सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को केएम मेमोरियल अस्पताल चास रेफर कर दिया. पुलिस ने बच्ची के शव को केंद्रीय अस्पताल ढोरी के मर्चरी में रखवा दिया है.
कैसे हुई घटना : सीसीएल कर्मी बसंत प्रधान (34 वर्ष) अपनी पत्नी माधुरी देवी (28 वर्ष), पुत्र आयुष कुमार (07 वर्ष) और चार साल की पुत्री लिप्सी कुमारी के साथ बाइक (जेएच 09 एएलएल 2972) पर से अपने आवास कारीपानी से फुसरो जा रहे थे. इसी दौरान फुसरो से आ रही इंडिगो कार (डब्ल्यूबी 38 एन 3516) ने बाइक को आगे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार बसंत, उसकी पत्नी और दोनों बच्चे सड़क पर इधर-उधर फेंका गये. पुत्री लिप्सी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
उसका एक पैर कट कर अलग हो गया. वहीं बसंत प्रधान के एक पैर की हड्डी टूट कर बाहर निकल गयी. पत्नी माधुरी और पुत्र आयुष भी बुरी तरह जख्मी हो गये. माधुरी की रीढ़ की हड्डी टूट गयी है, जबकि पुत्र आयुष के मुंह से लगातार ब्लीडिंग हो रही है. घटना के बाद कार पर सवार लोग गाड़ी छोड़ कर भाग गये.
हादसे के बाद आस पास के लोग जुटे और बेरमो पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. इसी बीच स्थानीय लोगों की मदद से जिप सदस्य नीतू सिंह के पुत्र विशाल सिंह ने अपने वाहन से घायलों को सीसीएल ढोरी सेंट्रल अस्पताल पहुंचाया. बेरमो पुलिस ने पहुंच कर घटना जानकारी सीसीएल कर्मी के परिजनों को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement