30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेलेबल स्टील प्रोडक्शन में बीएसएल सेकेंड

बोकारो : सेलेबल स्टील प्रोडक्शन के मामले में सेल की इकाईयों में बीएसएल (बोकारो स्टील प्लांट) सेकेंड रहा. अप्रैल से अगस्त 2019 के बीच बीएसएल ने 1,457 हजार टन सेलेबल स्टील तैयार किया. 1554 हजार टन सेलेबल स्टील प्रोडक्शन के साथ भिलाई स्टील प्लांट फर्स्ट रहा. बीएसएल प्रबंधन स्टील निर्माण की लागत को कम करने […]

बोकारो : सेलेबल स्टील प्रोडक्शन के मामले में सेल की इकाईयों में बीएसएल (बोकारो स्टील प्लांट) सेकेंड रहा. अप्रैल से अगस्त 2019 के बीच बीएसएल ने 1,457 हजार टन सेलेबल स्टील तैयार किया. 1554 हजार टन सेलेबल स्टील प्रोडक्शन के साथ भिलाई स्टील प्लांट फर्स्ट रहा. बीएसएल प्रबंधन स्टील निर्माण की लागत को कम करने की तमाम कोशिश कर रहा है.

इसलिए बीएसएल दूसरी इकाईयों से आगे रहा है. नियमित कर्मियों की संख्या के मामले में बीएसएल सेल की प्रमुख इकाईयों में तीसरे पायदान पर है. बीएसएल में नियमित कर्मियों की संख्या 10,196 है. इसके कारण वेतन समेत अन्य खर्च दूसरी इकाई से अधिक होता है. इस वजह से प्रबंधन लागत कटौती के तमाम रास्ते तलाश रहा है. भिलाई में 17738, राउरकेला में 12141 और दुर्गापुर स्टील प्लांट में नियमित कर्मियों की संख्या 7618 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें