बोकारो : आरपीएफ ने बीएस सिटी थाना पुलिस के सहयोग से सेक्टर दो ए स्थित आकाश वर्ल्ड नामक साइबर कैफे में शनिवार को छापेमारी की. इस दौरान साइबर कैफे में अवैध तरीके से काटा गया एक लाख पांच हजार 525 रुपये मूल्य का रेलवे टिकट जब्त किया गया.
अवैध तरीके से काटा गया रेलवे टिकट बरामद होने के बाद आरपीएफ ने कैफे के संचालक सकलदीप कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया. कैफे का कंप्यूटर भी साक्ष्य के तौर जब्त किया गया है. आरपीएफ के अनुसार, आकाश वर्ल्ड कैफे का संचालक रेलवे विभाग के लाइसेंस के बिना गैर कानूनी तरीके से लोगों का रेलवे टिकट बुक कर रहा था. इससे विभाग के राजस्व की क्षति हो रही थी.