सेक्टर एक बी के चर्च के पीछे गड्ढा से बरामद किया गया शव
बोकारो : नगर के सेक्टर एक बी चर्च के पीछे एक पानी भरे गड्ढा में गुरुवार की शाम एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया. मृतक की पहचान सेक्टर एक बी, धोबी मुहल्ला निवासी पेड़कू कालिंदी के पुत्र आकाश कालिंदी उर्फ फगल (25 वर्ष) के रूप में हुई है. सूचना पाकर बीएस सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव बरामद कर बीजीएच के मरचरी हाउस में रखवा दिया है. फगल चर्च के पीछे एक पानी भरे गड्ढा में मुंह के बल गिरा हुआ था. उसका पैंट आधा खुला हुआ था. शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं मिला है.
पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार, फगल चास नगरपालिका में सफाई कर्मी के तौर पर कार्य करता था. गुरुवार की सुबह वह चास के भर्रा बस्ती में काम करने गया था. दिन के दो बजे फगल घर लौटा. घर में खाना खाने के बाद वह बाहर निकला था. पुलिस संभावना व्यक्त कर रही है की फगल शौच करने उक्त स्थल पर आया होगा. शौच करने के बाद जब वह पानी भरे गढ्ढे के निकट गया. इसी दौरान असंतुलित होकर उक्त गड्ढा में गिर गया. दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गयी. बहरहाल मामला जो भी हो मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा.