बोकारो: सीबीएसइ ने स्कूलों में गुणवत्ता का स्तर बढ़ाने और एक-दूसरे के अभियानों को साझा कर बेहतरीन योजना सुझाने के लिए एक सकरुलर जारी किया है. ‘कोलेबोरेटिव कल्चर ऑफ एक्सीलेंस’ के तहत स्कूलों से उनके द्वारा किये गये बेहतरीन कामों की विस्तृत जानकारी मांगी है.
स्कूलों को प्रभावित करने वाली बेहतरीन योजनाओं, पद्धतियों, गतिविधियों व कार्यक्रमों को चयनित कर उन्हें बोर्ड दूसरे स्कूलों के साथ साझा करेगा. स्कूल सीबीएसइ द्वारा दिये गये पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय आदि क्षेत्रों के आधार पर विषय का चुनाव कर सकते हैं. इसके बाद संबंधित विषयों पर बनायी गयी योजना, चलाये गये अभियान और इसके प्रभाव की विस्तृत जानकारी प्रोफॉर्मा पर भरकर बोर्ड को देनी होगी.
सीबीएसइ ने संबंद्धित स्कूलों में चल रहे विशेष अभियानों को बढ़ावा देने के लिए योजना बनायी है. इससे दूसरे स्कूलों को भी बेहतरीन गतिविधियों, योजनाओं या अभियानों की जानकारी मिलेगी. पर्यावरण, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक सुधार होंगे.
डॉ अशोक सिंह, प्राचार्य-चिन्मय विद्यालय सह सिटी को-ऑर्डिनेटर, सीबीएसइ