स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया
बोकारो : सेक्टर 12 ए, लाल चौक (अपना बाजार के निकट ) के पास सोमवार की दोपहर सवा बारह बजे बच्चों से भरी एमजीएम स्कूल की बस संख्या दो (जेएच09यू-2530) के इंजन में अचानक आग लग गयी. हालांकि चालक व खलासी की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. चालक ने तत्काल बस रोककर स्थानीय लोगों की मदद से बस में बैठे लगभग 20-25 बच्चों को बाहर निकाला.
बच्चों को पास की एक दुकान में बैठाया गया. बस में बैठे सभी बच्चे एमजीएम स्कूल के कक्षा नर्सरी और प्रेप के विद्यार्थी थे. स्थानीय लोगों ने बस के इंजन में पानी डालकर बस को जलने से बचाया. घटना की सूचना पाकर कुछ ही देर में सेक्टर 12 थाना पुलिस और आम लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गयी. बस कंडक्टर ने घटना की सूचना मोबाइल फोन से स्कूल प्रबंधन को दी.
आधा घंटा के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से दूसरी बस भेजी गयी. इसके बाद सभी बच्चे दूसरे बस पर सवार होकर अपने घर के लिए रवाना हो गये. बस चालक जेम्स तिर्की के अनुसार, बस के इंजन के नजदीक वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से तार में आग लगी थी. समय रहते आम लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.