बालीडीह: तुपकाडीह रेलवे स्टेशन से लेकर बोकारो लोको शेड तक रविवार की देर रात नक्सलियों के परचे बिखरे होने की बात सामने आयी. सोमवार की सुबह आसपास के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर परचा फेका हुआ पाया.
परचे में लोगों से 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने की अपील की गयी है. निवेदक के स्थान पर क्रांतिकारी अभिनंदन के साथ प्रवक्ता पूर्वी रीजनल ब्यूरो केंद्रीय कमेटी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) लिखा है.
बताते चलें कि शहीद सप्ताह को लेकर ऐसे परचे से रेलवे यात्रियों सहित आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है. रेलवे प्रशासन तथा प्रबंधन द्वारा बोकारो सहित आद्रा मंडल में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.