बोकारो : चास के रामनगर कॉलोनी निवासी चश्मा दुकानदार अजीत कुमार से मारपीट कर छिनतई करने के मामले के अभियुक्त सेक्टर 12 ए गुमला कॉलोनी निवासी शीतल कुमार सिंह (33 वर्ष) ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार की अदालत में आत्मसर्मपण कर दिया. अभियुक्त ने दंडाधिकारी के समक्ष जमानत अर्जी भी फाइल की.
इसे नामंजूर करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया. यह घटना चास थाना कांड संख्या 214/18 के तहत दर्ज है. घटना की प्राथमिकी चास में विजन सेंटर के नाम से चश्मा दुकान चलाने वाले अजीत कुमार ने दर्ज करायी थी. अजीत के अनुसार, वह 05 अक्टूबर 2018 को अपने दुकान पर थे. इसी दौरान आठ की संख्या में आये अभियुक्तों ने लाठी-डंडा से हमला कर जख्मी कर दिया. दुकान का 17 सौ रुपया छीन लिया. मामले में शीतल को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.