बोकारो :जिप सदस्य सह भाजपा नेत्री नीतू सिंह ने शनिवार को बोकारो परिसदन में प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा महिला मोर्चा की बोकारो जिला अध्यक्ष लीला देवी मानसिक संतुलन खो बैठी हैं. इसके कारण अनर्गल आरोप लगा रही हैं. लीला देवी ने ही मुझे 16 अप्रैल 2017 को जिला उपाध्यक्ष बनाया था और बीते […]
बोकारो :जिप सदस्य सह भाजपा नेत्री नीतू सिंह ने शनिवार को बोकारो परिसदन में प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा महिला मोर्चा की बोकारो जिला अध्यक्ष लीला देवी मानसिक संतुलन खो बैठी हैं.
इसके कारण अनर्गल आरोप लगा रही हैं. लीला देवी ने ही मुझे 16 अप्रैल 2017 को जिला उपाध्यक्ष बनाया था और बीते दिन प्रेस वार्ता कर मेरे उपाध्यक्ष होने पर सवाल खड़ा कर रही हैं. पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम के समय मुझे जिला कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया था.
श्रीमती सिंह ने कहा कि बेरमो में कोयला लोकल सेल मामले को लेकर की गयी भूख हड़ताल जनहित में उठाया गया कदम था. जनमुद्दों को लेकर हमेशा खड़ी रही हूं. इसका असर लोकसभा चुनाव में भी दिखा. लीला देवी जैसी संकीर्ण सोच की महिला के कारण भाजपा का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता. ऐसी नेत्री को फौरन पार्टी से निकालने की जरूरत है. मेरे शरीर के रक्त का एक-एक बूंद भाजपा का है. मौके पर शोभा देवी, अंजू देवी, रीमा जोशी, उमा वर्मा, पीकू सिंह आदि मौजूद थे.