नागेश्वर
ललपनिया : महुआटाड थाना अंतर्गत बडकीपुनू पंचायत के घघरी गांव में बीती रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने घरों को क्षतिग्रस्त किया जिससे 18 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. दोनों रिश्ते में अपनी बहन है.
मृतक का नाम अनिता मराडी व घायल बच्ची का नाम ममता मराडी है. घायल का इलाज गोमिया अवस्थित राजकीय अस्पताल में चल रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग ढाई बजे के आसपास गांव में जंगली हाथियों का प्रवेश हो गया. रात्रि में गांव के ग्रामीण सोये हुए थे.
इसी बीच एतवा मराडी का जो कच्चा मकान था उसे हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. आवास में सोयी दोनों बहनों के ऊपर दीवार गिरने से अनिता मराडी घटना स्थल में ही मौत हो गयी. उक्त घटना से गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के द्वारा हो हल्ला करने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर चला गया.
इसके बाद सुबह पंचायत के मुखिया संजय कुमार पहुंचे व घायल ममता मराडी को गोमिया सरकारी अस्पताल पहुंचाने में मदद की. पंचायत प्रतिनिधियों ने वन विभाग से मृतक व घायल के आश्रित परिवार को मुआवजा के अलावा आवास देने की मांग की है.
तत्काल 25 हजार रुपये आर्थिक मदद
घटनास्थल पर रेजर शंकर पासवान ने मृतक आश्रित परिवार को तत्काल 25 हजार रुपये आर्थिक मदद दी और आगे कानूनी प्रक्रिया के बाद मुआवजा राशि दिलाने की बात कही.