विधानसभा के निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर डीसी ने की बैठक, कहा
चास : जिले में विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष व शांति पूर्वक माहौल में कराया जायेगा. इस कार्य में सभी प्रशासनिक अधिकारी को ईमानदारी पूर्वक काम में लगने की जरूरत है. चुनाव में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
शुक्रवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में बोकारो डीसी उमा शंकर सिंह ने अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोजन की ओर से कुछ निर्देश मिले हैं. इस के तहत सभी बीडीओ व सीओ को अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की सूची संबंधित थाना प्रभारी के सहयोग से दो दिनों के अंदर देनी है.
उपायुक्त ने कहा कि अधूरी सूची बनाने वाले अधिकारियों को दंडित किया जायेगा. संवेदन शील बूथों को चिह्न्ति करते समय राजनीतिक व सांप्रदायिक विवाद पर विशेष बयान देने की जरूरत है. मौके पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, चास एसडीएम श्याम नारायण राम, बेरमो एसडीएम राहुल कुमार सिन्हा सहित सभी बीडीओ सीओ मौजूद थे.