बोकारो: परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से कंपनी में चलने वाले निजी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी जयदीप तिग्गा कर रहे थे. इस दौरान यातायात डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह के साथ ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी.
गुरुवार की शाम डीटीओ ने एचएससीएल व ओएनजीसी कंपनी के गेट पर वाहनों की जांच की. इस दौरान पांच वाहन पकड़े गये.
तीन वाहनों का प्राइवेट रजिस्ट्रेशन था. प्राइवेट रजिस्ट्रेशन करा कर वाहनों का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था. दो वाहनों का रजिस्ट्रेशन व्यावसायिक था, लेकिन उनके कागजातों में कमी थी. दो वाहन मालिकों ने जुर्माना की राशि जमा कर दी. इनके वाहनों को छोड़ दिया गया. जुर्माना जमा नहीं करने वाले तीन वाहन को जब्त कर बीएस सिटी थाना परिसर में रखा गया है.