चास: आरएम इंटर कॉलेज का प्रथम स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को कॉलेज परिसर में धूमधाम से आयोजित किया गया. उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव लोचन ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीइओ ने कहा कि एक वर्ष के अंदर इस कॉलेज को जैक से स्थापना अनुमति प्राप्त हुई है, यह वाकई कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि है.
उन्होंने कहा कि छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने की दिशा में कॉलेज प्रबंधन को काम करना चाहिए.
एक सत्र में 384 विद्यार्थियों का नामांकन होगा : संस्थापक राजेंद्र महतो ने कहा कि कॉलेज को तीन संकायों की पढ़ाई संचालित करने की मान्यता मिला है. एक सत्र में 384 विद्यार्थियों का नामांकन होगा. महतो ने कहा कि कॉलेज खुलने से यहां के छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी बड़ी राहत मिली है. बीएस सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में आरएम इंटर कॉलेज इस क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित सफल होगा. मौके पर डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार, प्रो पीएल वर्णवाल, डॉ अंजना चक्रवर्ती, प्रो विजय प्रकाश, अजीत सिन्हा, करम चंद्र गोप, श्रवण कुमार, विकास पांडेय, रसिक लाल पटेल आदि उपस्थित थे.