बोकारो :झारखंड विधानसभा की आश्वासन और आवासन समिति सोमवार को जिले के दौरे पर आयी. इस दौरान समिति के अध्यक्ष आलमगीर आलम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. समिति ने माैनसून सत्र के दौरान विधायकों द्वारा उठायी गयी जिले की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की ओर से मिले आश्वासन के बाद हुई कार्यों की समीक्षा की.
बैठक में जिले के विभिन्न इलाकों में बन रही सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण किये जाने के बावजूद भूमि रैयतों को मुआवजा नहीं मिलने का मामला, छात्रवृत्ति वितरण, पेयजल आदि की समीक्षा की गयी. बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष पाकुड़ के कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने बताया : समीक्षा के दौरान पाया गया कि रिपोर्ट व धरातल पर स्थिति में अंतर है.
मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. सिर्फ आश्वासन ही है. उन्होंने कहा : मानसिकता बदलने की जरूरत है. समिति में कोलेबिरा विधायक विल्सन कोंगड़ी, हुसैनाबाद के बसपा विधायक शिवपूजन मेहता, डीडीसी रवि रंजन मिश्रा के अलावा जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी शामिल थे.