बोकारो: फैक्टरी में डकैती का नाटक रच कर इंश्योरेंस का 39 लाख रुपया हड़पने का प्रयास व्यवसायी के लिए अंतत: महंगा साबित हुआ. फैक्टरी मालिक चास के गुरुद्वारा रोड निवासी श्रीकांत सिंह (38 वर्ष) व उनके कर्मचारी उपेंद्र तांती (35 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर चास जेल भेज दिया.
यह है मामला : यह घटना बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा फेज एक स्थित सिंह इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग वर्क्स की है. 18 जुलाई की रात तथाकथित डकैती की झूठी कहानी बना कर फैक्टरी मालिक ने बालीडीह थाना में अपने कर्मचारी व परिवार के सदस्य संतोष कुमार के बयान पर मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर फैक्टरी कर्मचारियों से पूछताछ करने पर डकैती की झूठी कहानी का परदाफाश हुआ.
ऐसे हुआ खुलासा : बालीडीह थाना के जमादार सदानंद हेंब्रम ने अपने बयान पर फैक्टरी मालिक व उसके कर्मचारियों के खिलाफ फैक्टरी का सामान गायब कर डकैती का झूठा केस करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. बालीडीह पुलिस झूठा डकैती कांड के सूचक संतोष कुमार को सरकारी गवाह के तौर पर न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराने की कार्रवाई कर रही है. फैक्टरी मालिक श्रीकांत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं.