13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह मंजिले से गिर कर मजदूर की मौत

बोकारो: चीरा चास के राजपुताना टावर के छह मंजिला मकान से गिर कर मजदूर जगदीश पांडेय (35 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक सेक्टर चार के धोबी मुहल्ले का रहने वाला था. घटना सोमवार के शाम की है. जगदीश की मौत के बाद मुआवजा की मांग को लेकर मंगलवार को मजदूरों ने ठेकेदार संजय कुमार […]

बोकारो: चीरा चास के राजपुताना टावर के छह मंजिला मकान से गिर कर मजदूर जगदीश पांडेय (35 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक सेक्टर चार के धोबी मुहल्ले का रहने वाला था. घटना सोमवार के शाम की है.

जगदीश की मौत के बाद मुआवजा की मांग को लेकर मंगलवार को मजदूरों ने ठेकेदार संजय कुमार के आवास का घेराव किया. अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 15 हजार रुपये की नगद राशि देने व मुआवजा की घोषणा के बाद मजदूरों ने घेराव समाप्त किया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया : रोज की तरह राजपुताना टावर में मजदूर काम कर रहे थे.

जगदीश भी काम में लगा हुआ था. छत निर्माण के काम के दौरान अचानक छत के लिए लगाया गया पटरा टूट गया. जगदीश छह मंजिले निर्माणाधीन मकान से नीचे गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय मजदूर व ठेकेदार ने तत्काल जगदीश को इलाज के लिये बीजीएच भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गयी. बीजीएच के चिकित्सकों ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया : ठेकेदार ने अंतिम संस्कार के लिए मृतक की पत्नी तारा देवी को तत्काल 15 हजार की राशि मुहैया करायी है. लेबर कोर्ट के माध्यम से आश्रित को मुआवजा के तौर पर पांच लाख रुपया दिलाने का आश्वासन दिया. जब तक मुआवजा की राशि आश्रित को नहीं मिलती है तब तक ठेकेदार मृतक की पत्नी को प्रत्येक माह 42 सौ रुपये का भुगतान करेगा. मृतक के आश्रित व ठेकेदार के बीच समझौता कराने में चास थानेदार प्रेम मोहन ने मुख्य भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें