21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटे के शट-डाउन में कोल्ड स्क्रीन को बदला

बोकारो: सिंटर मशीन एक में 5 एमएम ग्रेटिंग का कोल्ड स्क्रीन लगा हुआ है़ लंबे इस्तेमाल की वजह से इसके ग्रेटिंग का आकार बढ़ गया था और कोल्ड स्क्रीन ठीक से काम नहीं कर रहा था़. महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) एसके सिंह के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर कोल्ड स्क्रीन को बदलने का निर्णय लिया […]

बोकारो: सिंटर मशीन एक में 5 एमएम ग्रेटिंग का कोल्ड स्क्रीन लगा हुआ है़ लंबे इस्तेमाल की वजह से इसके ग्रेटिंग का आकार बढ़ गया था और कोल्ड स्क्रीन ठीक से काम नहीं कर रहा था़.

महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) एसके सिंह के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर कोल्ड स्क्रीन को बदलने का निर्णय लिया गया़ एक सुनियोजित योजना के तहत कोल्ड स्क्रीन को बदलने की तैयारी की गयी और मात्र छह घंटे के शर्ट-डाउन में इसे बदल दिया गया़ पहले वाले कोल्ड स्क्रीन की क्षमता 450 टन प्रति प्रति घंटा थी और उसका एपर्चर साइज 6 एमएम था. परंतु नयी लगायी गयी कोल्ड स्क्रीन की क्षमता 600 टन प्रति घंटा है और इसका एपर्चर साइज 8 एमएम है़ नया कोल्ड स्क्रीन पहले से ज्यादा संवंद्र्घित है, जिससे सिंटर की गुणवत्ता में सुधार होगा. इससे ब्लास्ट फर्नेस की उत्पादकता में भी बेहतरी आयेगी़ .

खोले गये कोल्ड स्क्रीन 1 को मरम्मत कर सिंटर मशीन 3 में लगा दिया गया है और वह अच्छी तरह काम कर रहा है़ महाप्रबंधक (लौह एवं इस्पात) ए मुखोपाध्याय ने कोल्ड स्क्रीन 1 का विधिवत् उद्घाटन किया. सिंटर प्लांट की टीम को बधाई दी़ कार्य को सुरक्षापूर्वक संपन्न करने में सिंटर प्लांट के उप महाप्रबंधक टीपी दास, बीपी सिंह, एचआर मटियन, बीबी लाल और पूरी सिन्टर प्लांट की टीम ने महत्वपूर्ण योगदान किया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें