बोकारो : पोक्सो विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (प्रथम) रंजीत कुमार की अदालत ने गुरुवार को किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में अभियुक्त स्वांग मेन रोड निवासी सुमित कुमार (22) को दो वर्ष कारावास व 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. जुर्माना नहीं देने पर दो माह का अतिरिक्त सजा काटनी होगी. उक्त मामला पोक्सो 88/18 व गोमिया थाना कांड 15/17 के तहत चल रहा है.
BREAKING NEWS
किशोरी का वीडियो बना ब्लैकमेल करने वाले को दो साल की सजा
बोकारो : पोक्सो विशेष न्यायाधीश सह अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (प्रथम) रंजीत कुमार की अदालत ने गुरुवार को किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में अभियुक्त स्वांग मेन रोड निवासी सुमित कुमार (22) को दो वर्ष कारावास व 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. जुर्माना नहीं […]
क्या है मामला : घटना 20 सितंबर 2017 की है. पीड़िता किशोरी के माता-पिता रांची गये थे. वह अपने छोटे भाई बहन के साथ घर में अकेली थी. इसी क्रम में एक लड़का उसके घर में घुसकर छोड़खानी करने लगा. वहीं अभियुक्त सुमित थोड़ी दूर से छेड़खानी का वीडियो बना रहा था. सुमित ने वीडियो सोशल साइट पर डालने की धमकी देते हुए 15 हजार रुपये की मांग की. किशोरी ने इतने पैसे देने में असमर्थता व्यक्त की. उसके बाद किशोरी ने अपने माता-पिता को पूरे मामले की जानकारी दी. उसके बाद परिजनों ने गोमिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement