25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे पर्दे पर अब अभिनय का जलवा बिखेरेंगे बिग बी

मुंबई: हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ‘फिक्शन शो’ में एक अभिनेता के तौर पर छोटे पर्दे पर अपनी पारी शुरु करने को लेकर काफी उत्सुक और उत्साहित है. अमिताभ ने 15 वर्ष पहले गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से टीवी कार्यक्रम की दुनिया में कदम रखा था, जो काफी सफल रहा था. हालांकि अब […]

मुंबई: हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ‘फिक्शन शो’ में एक अभिनेता के तौर पर छोटे पर्दे पर अपनी पारी शुरु करने को लेकर काफी उत्सुक और उत्साहित है.

अमिताभ ने 15 वर्ष पहले गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से टीवी कार्यक्रम की दुनिया में कदम रखा था, जो काफी सफल रहा था. हालांकि अब वह छोटे पर्दे पर पहली बार किसी ‘फिक्शन शो’ में काम करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीवी पर कुछ अलग करना चाहता हूं. मैं ‘फिक्शन शो’ में काम करना चाहता हूं. अभी इस शो की कहानी के बारे में कुछ कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी.’’ फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप इस शो के कला निर्देशक होंगे.

अमिताभ ने कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली अभिनेत्री जिया खान के बारे में कहा, ‘‘मैं इस खबर से दुखी और सदमे में हूं. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अवसाद में ऐसा कदम न उठाएं. दुनिया में कई लोग दुखी, चिंतित और जीवन से निराश हैं क्योंकि उनके सपने साकार नहीं हो पाए. मैं उनसे जीवन में हार न मानने का निवेदन करता हूं ’’गौरतलब है कि जिया ने अमिताभ के साथ ‘नि:शब्द’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें