बोकारो: क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास की नौवीं कक्षा की छात्र नाजनीन हबीब ने अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है. इससे न केवल विद्यालय, बल्कि बोकारो का नाम देश स्तर पर रोशन हुआ है. नाजनीन अपनी कक्षा में लगातार तीसरी बार टॉपर रही है.
मंगलवार को नाजनीन को प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, डिजिटल कैमरा देकर सम्मानित किया. साथ ही सफलता के लिए बधाई दी. नाजनीन को हिंदी शिक्षक इब्राहिम, नीरजा कुमार व सुमन यादव ने शुभकामना दी. इस मौके पर उप प्राचार्या डॉ नीलिमा सिन्हा, विजय ठाकुर आदि मौजूद थे.