10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास में बने स्ट्रांग रूम में जमा हुई गिरिडीह लोस क्षेत्र की इवीएम

चास : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की इवीएम चुनाव के बाद चास आइटीआइ मोड़ स्थित कृषि बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम में जमा करने का काम रविवार की शाम को शुरू हुआ. मतदान कर्मी इवीएम लेकर स्ट्रांग रूम पहुंच रहे थे. देर रात तक मशीन जमा करने के लिए कर्मचारी लाइन में लगे हुए रहे. […]

चास : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की इवीएम चुनाव के बाद चास आइटीआइ मोड़ स्थित कृषि बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम में जमा करने का काम रविवार की शाम को शुरू हुआ. मतदान कर्मी इवीएम लेकर स्ट्रांग रूम पहुंच रहे थे. देर रात तक मशीन जमा करने के लिए कर्मचारी लाइन में लगे हुए रहे.

स्ट्रांग रूम में इवीएम रखने के लिए विधानसभा क्षेत्र के अनुसार व्यवस्था की गयी थी, ताकि मतगणना के दिन विधानसभावार गिनती करने में परेशानी ना हो. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था व इवीएम मशीन जमा करने को लेकर बोकारो जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रहे.
स्ट्रांग रूम के आसपास व्यापक और त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गयी है. पारा मेडिकल फोर्स के अलावा झारखंड पुलिस सहित अन्य जवानों को भी सुरक्षा को तैनात किया गया है. स्ट्रांग रूम के आसपास बांस से बेरिकेडिंग भी करायी गयी है.
चंदनकियारी में शांति पूर्ण हुआ मतदान
चंदनकियारी. चंदनिकयारी प्रखंड में रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. प्रखंड में 196 बूथों पर शांति पूर्ण मतदान हुआ. वहीं कई बूथों पर वीवीपैट में खराबी की सूचना मिली, मगर समय रहते सभी को बदल दिया गया और मतदान शुरू हुआ.
प्रखंड में 72 प्रतिशत मतदान हुआ. 34 प्रतिशत महिला और 38 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. साथ ही 92 प्रतिशत दिव्यांगों मतदाताओं ने मतदान किया.चुनाव को लेकर मतदान सुबह से ही कतार में लगी रही. सूबे के मंत्री अमर कुमार बाउरी, बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें