चास : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बीआइटी स्किल ट्रेनिंग सेंटर व आरसीडीसी की ओर से दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को टायर फिटिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया. दो दिवसीय प्रशिक्षण के तहत गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ.
सेंटर के संचालक ने बताया कि संस्थान ने अब तक बोकारो-धनबाद के 1500 से अधिक युवकों को टायर फिटिंग, संतुलन बनाने आदि की जानकारी विस्तृत रूप से आधुनिक तकनीक के माध्यम से दी गयी. इसमें अनुभवी प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रशिक्षण से युवकों को आर्थिक निर्भरत मिलने में सहायता मिलेगी. मौके पर आशीष कुमार, विक्रांत सिंह, विवेक सिंह, जियाउल खान आदि मौजूद थे.