बोकारो: अपराध नियंत्रण के लिए जिले के एसपी जितेंद्र सिंह ने सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में हो रही चोरी, गृहभेदन व छिनतई की घटनाओं पर थानेदार को फटकार लगायी. बीएस सिटी, सेक्टर चार, हरला व सेक्टर 12 थानेदार को हर हाल में चोरी व गृहभेदन की घटना पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा : इस माह जिले में गृहभेदन की 10 घटनाएं दर्ज की गयी है. 10 में से नौ घटनाएं बोकारो के विभिन्न सेक्टरों के आवास में हुई है. गृहभेदन के मामले में सबसे खराब स्थिति बीएस सिटी थाना की है.
इस थाना क्षेत्र में 10 दिनों के भीतर गृहभेदन की चार घटनाएं हुई है. एसपी ने कहा : एक माह के भीतर गृहभेदन, वाहन चोरी व छिनतई की घटना पर रोक नहीं लगी, तो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी अब चोर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एसपी ने ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को वाहन चोरी करने वाले गैंग को दबोचने का निर्देश दिया.
चंदनकियारी थाना क्षेत्र में व्यवसायी का रुपया छिन कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने वाले छह पुलिस कर्मियों को एसपी ने 500-500 रुपया का रिवार्ड देकर सम्मानित किया. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को सूचना तंत्र मजबूत कर उग्रवादियों की धड़-पकड़ करने व अभियान चलाने का निर्देश दिया. न्यायालय से जारी वारंट व कुर्की जब्ती मामले का यथा शीघ्र तामिला करने का निर्देश दिया. बैठक में जिले के सभी डीएसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.