मुंबईः पूनम पांडेय की आने वाली फिल्म नशा का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट 26 जुलाई तय कर दी गयी है.
नशा में पुनम ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी 18 साल के लड़के और 25 साल की लड़की की है. फिल्म के निर्देशक अमित सक्सेना ने बताया कि फिल्म लगभग बनकर तैयार है बस थोड़ा सा काम बचा है. अमित इससे पहले जिस्म फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. विवादित विषय पर बनी इस फिल्म में पूनम का नशा लोगों पर कितना असर कर पाता है ये तो 26 जुलाई को ही पता चल सकेगा.