बोकारो : बोकारो जिला में शिशु मृत्यु दर बढ़ती जा रही है. अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक 220 शिशुओं की मौत हुई है. हर माह 18 शिशुओं की मौत. इसमें एक दिन से पांच साल तक के बच्चे शामिल हैं.
इस आंकड़े को लेकर स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सक चिंतित हैं. शिशुओं की मौत के कारणों में मुख्य रूप से समय से पहले प्रसव, विभिन्न प्रकार के संक्रमण, कुपोषण सहित अन्य बीमारी शामिल है. हालांकि, शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर माह लाखों रुपये खर्च कर कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव को लेकर चिकित्सकों व नर्सों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके बाद भी शिशु मृत्यु दर में कमी नहीं आ रही है.