बोकारो: बोकारो पुलिस ने एसपी जितेंद्र सिंह के निर्देश पर एसबीआइ चीरा चास के बैंक डकैती कांड का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में गैंग के सरगना लाल मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी हजारीबाग जिला के थाना गिद्दी, मिसराइन मोड़ का रहने वाला है.
संलिप्तता स्वीकार की : सरगना के आवास से एसबीआइ चीरा चास से लूटा गया तीस हजार रुपया नगद व एक-एक रुपये का दस सिक्का भी बरामद हुआ है. एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया : लाल मोहम्मद अंतर प्रांतीय बैंक डकैत गिरोह का सरगना है. पूर्व में इस गिरोह के द्वारा हजारीबाग जिला में भी बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है.
गिरोह के द्वारा विभिन्न जिलों में डकैती व लूट की लगभग चार घटनाओं को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार अपराधी ने चीरा चास स्थित भारतीय स्टेट बैंक में हुई डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
वीडियो फुटेज भी बना आधार : पुलिस ने डकैती कांड के वीडियो फुटेज के जरिये भी लाल मोहम्मद की पहचान की है. बैंक डकैती के समय पहनी गयी शर्ट, अंगूठी, चप्पल आदि भी बरामद हुआ है. बरामद रुपये की पहचान भी बैंक कर्मी द्वारा की गयी है. बरामद कुछ रुपये पर घटना के पहले बैंक कर्मी द्वारा किया गया हस्ताक्षर भी मौजूद है. चीरा चास बैंक डकैती में शामिल गिरोह के अन्य अपराधियों का भी नाम लाल मोहम्मद ने पुलिस को बताया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने अनुसंधान प्रभावित होने की बात कह बैंक डकैत गिरोह में शामिल अपराधियों का नाम पता बताने से इनकार कर दिया. एसपी ने बैंक डकैती गिरोह में शामिल सभी अपराधियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर लेने का दावा किया.
बंधक बना कर दिया था घटना को अंजाम : उल्लेखनीय है कि चीरा चास स्थित भारतीय स्टेट बैंक में विगत 18 जून को पांच अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बैंक कर्मी व ग्राहकों को बंधक बना कर छह लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में अभी काफी कुछ खुलासा होना बाकी है, जैसे अपराधी किस वाहन से आये थे, घटना के बाद सभी अपराधी कहां गये, बैंक डकैती की योजना किस तरह बनायी गयी, कौन-कौन अपराधी घटना में शामिल थे. इन सभी सवालों के जवाब में पुलिस ने बताया : सभी बिंदुओ पर कुछ दिनों के भीतर खुलासा कर दिया जायेगा.