बोकारो: सेक्टर पांच स्थित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में सोमवार को सम्मान समारोह हुआ. इसमें आइआइटी एडवांस में चयनित आदर्श व ऋषव को सम्मानित किया गया.
दोनों सफल विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचीव हरभजन सिंह व प्राचार्य जोश थॉमस ने गुलदस्ता सहित प्रतीक चिह्न् प्रदान किया. मौके पर उप प्राचार्य पीएस नाग, वीके मिश्र, जीके मिश्र, मदन कुमार,धनंजय सिंह, एस चटर्जी, रितेश कुमार आदि मौजूद थे.