बोकारो : झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन की ओर से झारखंड ओलिंपिक गेम्स के तहत फुटबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता रांची के खेलगांव में हुई. खेलगांव स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मैच बोकारो फुटबॉल टीम व रांची टीम के बीच हुआ. इसमें बोकारो फुटबॉल टीम के खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम रांची पर लगातार दबाव बनाते रहे.
Advertisement
बोकारो : रांची को हरा बोकारो फुटबॉल टीम फाइनल में
बोकारो : झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन की ओर से झारखंड ओलिंपिक गेम्स के तहत फुटबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता रांची के खेलगांव में हुई. खेलगांव स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मैच बोकारो फुटबॉल टीम व रांची टीम के बीच हुआ. इसमें बोकारो फुटबॉल टीम के खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम रांची पर लगातार […]
लेकिन मध्यांतर तक एक भी गोल नहीं कर पाये. मध्यांतर के बाद बोकारो टीम के खिलाड़ियों को दो गोल करने का सुनहरा अवसर मिला, पर गोलकीपर के शानदार बचाव के कारण व गलत निशाने के कारण गोल करने में असफल रहे. रांची टीम को भी गोल करने का शानदार मौका मिला पर गोलकीपर के बेहतरीन बचाव के कारण गोल करने में असफल रहे.
इस कारण निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें एक भी गोल नहीं कर पाने से मैच का फैसला टाइब्रेकर से हुआ. इसमें बोकारो फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन गोल दागकर टीम को 4-2 गोल से पराजित कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया.
बोकारो टीम की ओर से सितकाई किपगेन, हिमांशु पांडेय, प्रशांत क्षेत्री व सैमुअल ने गोल कर टीम को फाइनल में प्रवेश दिलाया. बोकारो टीम की जीत पर बोकारो जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, उपाध्यक्ष गोपाल मुरारका, सचिव एम प्रसाद, संयुक्त सचिव रणविजय ओझा व अरमान साह ने टीम को बधाई दी.
कबड्डी में भी बोकारो टीम ने रांची को हराया
खेलगांव में ही आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भी बोकारो की पुरुष टीम ने रांची टीम को 26 के मुकाबले 70 अंकों से बुरी तरह से पराजित किया. दूसरे मैच में धनबाद ने गढ़वा टीम को 25 के मुकाबले 54 अंको से हराया. महिला वर्ग के कबड्डी मैच में भी बोकारो की महिला टीम ने रांची टीम को 11 के मुकाबले 49 अंकों से बुरी तरह से पराजित किया. जबकि पूर्वी सिंहभूम की टीम ने लोहरदगा टीम को 21 के मुकाबले 41 अंकों से पराजित किया. टीम की जीत पर बोकारो ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह व सचिव गोपाल ठाकुर ने टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement