बोकारो/बालीडीह: दपू रेलवे बोकारो रेलवे स्टेशन व राधागांव स्टेशन के बीच रविवार को हुए रेल हादसे की जांच करने बुधवार को पांच सदस्यीय टीम कोलकाता के रीच गार्डेन से बोकारो पहुंची. सुबह 10 बजे स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के वीआइपी लॉज में कुल 19 लोगों से देर शाम छह बजे तक पूछताछ हुई.
टीम में शामिल सीएसओ, सीएमइ (प्लानिंग), सीटीइ, सीएसइ व सीइपीइ (सभी डीआरएम स्तर के अधिकारी) ने सिगAल विभाग के कर्मी, पीडब्लूआइ, लोको, चालक, उप चालक, गार्ड, डीटीआइ, सीएलआइ, एसएनटी से पूछताछ की.
वर्ष 2006 में खरीदी गयी थी टूटी पटरी : जांच के क्रम में अधिकारियों ने घटना की वस्तुस्थिति की बारिकी से जांच कर विस्तार पूर्वक पूछताछ की. टीम सदस्य पटरी की भी जांच कराने की सिफारिश करेंगे. जानकारी के अनुसार पटरी की लाइफ 10 वर्ष होती है, जबकि यह पटरी वर्ष 2006 में खरीदी गयी थी. इस हिसाब से 2016 तक पटरी को चलना चाहिए था. परंतु 2014 में ही टूटना इत्तफाक था या कुछ और. पटरी बंगाल के झारग्राम से खरीदी जाती है. ज्ञात हो कि दुर्घटना के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया थी. कुछ घंटों के बाद एक तरफ का आवागमन बहाल हो सका था, जबकि देर रात तक सभी परिचालन सामान्य हो पाये थे.