सेल अधिकारी व कामगारों के वेज रिवीजन के लिए जेवीएम का कैंडल मार्च
बोकारो : सरकार की नीतियों के कारण स्टील उद्योग में मंदी का दौर चल रहा है. उत्पादन के बाद भी स्टील सेक्टर नुकसान में चल रहा है. इसी नुकसान को बहाना बना कर मोदी सरकार सेल अधिकारी व कामगारों का वेज रिविजन नहीं कर रहा है. यह बात झारखंड विकास मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश सिंह ने कहा. सेल में वेज रिविजन को लेकर झाविमो ने शनिवार को कैंडल कैंडल मार्च निकाला. डॉ प्रकाश बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे. कहा : अपना फायदा, कामगारों का नुकसान. यही है मोदी सरकार का फरमान.
कामगारों को हर माह हो रहा है 30 हजार " का नुकसान : डॉ प्रकाश ने कहा : जिन कामगार व अधिकारियों के मेहनत से बीएसएल सेल की सबसे अधिक मुनाफा देनेवाली कंपनी बनी है, उन्हीं का वेज रिविजन सरकार के एफार्डब्लिटी क्लॉज के कारण नहीं हो रही है. वेज रिवीजन को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राईजेज(डीपीई) के इस्पात मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने के बाद भी सरकार फैसला नहीं ले रही है. इससे कामगारों को हर माह 20-30 हजार रूपया का नुकसान हो रहा है.
होगा चरणबद्ध आंदोलन : डॉ प्रकाश ने कहा : कामगारों का लीव इन कैशमेंट, क्वार्टरों की अविलंब मरम्मति, पेंशन स्कीम, क्वार्टर के नाम पर सेल कर्मियों की ग्रेच्युटी ब्याज समेत वापस, बीजीएच मे जीवन रक्षक दवाइयां, मेडिक्लेम में हो रहे विलंब, लीज व लाइसेंस में सेक्टर 03-04 को शामिल करने, गैस सिलिंडर की राशि 300 रुपया बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर जेवीएम लगातार आंदोलन करता रहेगा.
डॉ प्रकाश ने कहा : वेज रिविजन नहीं होने से कर्मचारी व अधिकारी वर्ग में आक्रोश है. मौके पर रामलाल सोरेन, नजमुल होदा, संजय राय, मिष्टू यादव, अमन कुमार, राजा कुमार, सुनील उरांव, मुकेश बाउरी, पंकज तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.