बोकारो : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा स्थित मोदक पेट्रोल पंप के पास एनएच-32 पर मंगलवार सुबह 11 बजे मां पार्वती बस और एक बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन छात्रों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
तीनों की उम्र 18-18 वर्ष थी. मृतकों में सेक्टर-9 (डी) निवासी विशाल कुमार (पिता- सहदेव रविदास), सौरव कुमार (पिता- सुनील कुमार यादव) और कौशल कुमार (पिता- सीताराम मंडल) शामिल है. सौरव और कौशल सेक्टर चार स्थित एक किराये के क्वार्टर में रह कर पढ़ाई करता था. कौशल और विशाल जीजीपीएस चास के छात्र थे, जबकि सौरभ डीएवी सेक्टर चार का छात्र था. पुलिस ने तीनों की पहचान उनके बैग से मिले स्कूल के परिचय पत्र से की.