Advertisement
बोकारो : दुंदीबाद में युवक की चाकू से हत्या
बोकारो : दुंदीबाद बाजार के मारीपट्टी निवासी शिव चौपाल (30 वर्ष) की हत्या चाकू से गोद कर सोमवार की रात को कर दी गयी. उसका शव उसके आवास से लगभग 60-70 मीटर दूर बीच सड़क पर मंगलवार की सुबह मिला. शिव दुंदीबाद बाजार में मजदूरी करता था. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी थाना पुलिस […]
बोकारो : दुंदीबाद बाजार के मारीपट्टी निवासी शिव चौपाल (30 वर्ष) की हत्या चाकू से गोद कर सोमवार की रात को कर दी गयी. उसका शव उसके आवास से लगभग 60-70 मीटर दूर बीच सड़क पर मंगलवार की सुबह मिला.
शिव दुंदीबाद बाजार में मजदूरी करता था. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी थाना पुलिस सुबह मौके पर पहुंची. पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया गया. युवक की छाती, सिर और छाती में दायीं तरफ चाकू से वार किये गये थे. मृतक मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिला अंतर्गत अवसी थाना के अवसी टोले बलाट का रहने वाला था.
मां ने कहा : बहू के प्रेमी ने की हत्या
मृतक की मां लक्ष्मी देवी अपने पुत्र के आवास से कुछ दूर झोंपड़ी में रहती है. उन्होंने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले पप्पू उर्फ अंथोनी का उनकी बहू गुड़िया देवी (मृतक की पत्नी) से प्रेम संबंध था. शिव इसका विरोध करता था. लगभग छह माह पूर्व इस बात को लेकर झगड़ा और मारपीट भी हुई थी.
इस मामले में शिव जेल भी गया था. जेल से बाहर आने के बाद फिर अंथोनी और शिव के बीच हमेशा विवाद होता रहता था. अंथोनी ने उसके पुत्र की हत्या कर दी है. पुलिस उनके बयान पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है. अंथोनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके घर में छापामारी की, लेकिन वह फरार मिला.
पत्नी ने कहा : चोर ने मार डाला
मृतक की पत्नी गुड़िया देवी का कहना है कि छह माह पूर्व तक पड़ोसी अंथोनी उसे परेशान करता था. लेकिन अब यह मामला खत्म हो चुका है. सोमवार की रात वह अपने पति और तीन पुत्रियों के साथ घर में सोयी हुई थी.
रात लगभग एक बजे के एक व्यक्ति खिड़की से हाथ डाल कर मोबाइल चोरी कर रहा था. इसकी भनक मिलने पर पति शोर मचाते हुए घर से बाहर निकले और भाग रहे चोरों का पीछा किया. लगभग पांच मिनट के बाद वह वापस लौटे और हाथ-पैर धोकर सो गये.
15-20 मिनट के बाद फिर आहट मिली कि कोई व्यक्ति छत से खपड़ा हटा कर झांकने का प्रयास कर रहा है. यह देख कर पति शोर मचाते हुए घर से बाहर निकले और चोर को पकड़ने के लिए खदेड़ने लगे. काफी देर तक वह घर नहीं लौटे. बारिश होने के कारण वह घर से बाहर नहीं निकली. सुबह छह बजे उनका शव घर से कुछ दूरी पर मिलने की जानकारी मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement