Advertisement
फुसरो : फुसरो की कपड़ा दुकान में भीषण आग, डेढ़ करोड़ की संपत्ति राख
फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार मेन रोड भूत बंगला के समीप चर्चित दुकान फिटवेल क्लोदिंग साडी एंड टेलरिंग में सोमवार की रात लगभग 11.30 बजे भीषण आग लग गयी. 35 साल से संचालित दुकान में रखे कीमती साड़ी, ब्रांडेड कपड़े और ग्राहकों की सिलाई को दिये गये कपड़ा समेत पूरा सामान जल […]
फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार मेन रोड भूत बंगला के समीप चर्चित दुकान फिटवेल क्लोदिंग साडी एंड टेलरिंग में सोमवार की रात लगभग 11.30 बजे भीषण आग लग गयी. 35 साल से संचालित दुकान में रखे कीमती साड़ी, ब्रांडेड कपड़े और ग्राहकों की सिलाई को दिये गये कपड़ा समेत पूरा सामान जल गया.
दुकान के मालिक साजिद हुसैन के अनुसार हादसे में डेढ़ करोड़ से भी अधिक का नुकसान हुआ है. आग बुझाने को बोकारो से आये दमकल को पूरा तीन घंटा लग गया. साजिद के अनुसार दुकान का कोई इंश्योरेंस नहीं था, बल्कि बैंक ऑफ इंडिया फुसरो शाखा से 20 लाख का लोन भी है.
एचटी वायर से हुई शॉर्ट शर्किट
घटना की जानकारी पाकर बेरमो पुलिस और युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का काफी प्रयास किया, पर आग धीरे-धीरे भयावह होती गयी. दुकान आग की लपटों में घिरी थी. इससे चारों ओर अफरातफरी का माहौल बन गया.
आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते दुकान के सभी सामान जल कर राख हो गये. आग लगने का कारण दुकान की छत के ऊपर से गुजरे झारखंड सरकार के 11 हजार वोल्ट के जर्जर तार के छत पर लगी एसी मशीन पर गिरने से हुई शॉट सर्किट को बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement